Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और वेरिएंट्स
रॉयल एनफील्ड ने मार्किट में अपने एक और नए रोडस्टर और बहुप्रतीक्षित बाइक Guerrilla 450 (गुरिल्ला 450) को मार्किट में लांच क्र दिया है, इस आर्टिकल में इस नए रॉयल एनफील्ड की कीमत, फीचर्स, वेरिएंट्स और डिटेल्स।
आप जानते ही है रॉयल एनफील्ड ने अपने नए नए रोडस्टर और बहुप्रतीक्षित बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 (गुरिल्ला 450) को भारतीय बाजार और साथ ही यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है | Guerrilla 450 prize की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक अपने डिज़ाइन और इंजन और पावर की वजह से मार्किट में बवाल मचा सकती है | Guerrilla 450 अपने तीन वेरिएंट और पांच कलर ओप्तिओंस में उपलब्ध होगी बाजार के अंदर | Guerrilla 450 (गुरिल्ला 450) 1 अगस्त से शोरूम में दिखाई देगी | रॉयल एनफील्ड ने भरिया बाजार के साथ साथ यूरोपीय बाजार में लांच करने का विचार बनाया है ओर ये बाजार में अगस्त के मध्य से उपलब्ध होगी।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: इंजन और पावर
गुरिल्ला 450: के अंदर 450 में 452 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेर्पा इंजन है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का आउटपुट देता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर बदलाव करने के बाद उन्होने लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से तैयार किया है | गुरिल्ला 450 को लेकर कंपनी ने दावा किया है की 85 प्रतिशत से ज्यादा टॉर्क 3000 आरपीएम से शुरू हो जाता है। गुरिल्ला 450 में स्लिप क्लच और असिस्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है| इस रोडस्टर बाइक के अंदर आपको दो राइड मोड – पर्फोर्मस और इको मिलता है | इस बाइक के अंदर नयी टेक्नोलॉजी राइड-बाय-वायर का यूज किया गया है |
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: स्पेसिफिकेशंस
इस बाइक को लेकर रॉयल एनफील्ड की कंपनी ने दावा किया है की, गुरिल्ला 450 एक यूनिक डिज़ाइन और बहुमुखी मोटरसिक्ले है जो धीमी स्टॉप और स्टार्ट बड़े जाम से निपटने में, घुमावदार सड़कों पर आसानी ओर स्मूथ से चलाने या हाईवे पर क्रूज मोड़ पर दौड़ने के लिए बनाई गयी है | इस बाइक में हिमालयन बाइक की तरह इसमें 450 की तरह स्टील ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम पर आधारित है। लेकिन इस बाइक में 1,440 मिमी के व्हीलबेस के साथ, यह 70 मिमी छोटा है। इस बाइक की लम्बाई की बात करे तो ये बाइक 2,090 मिमी (155 मिमी छोटा), चौड़ाई 833 मिमी (33 मिमी पतला) और ऊंचाई 1,125 मिमी है। ये बाइक रोडस्टर होने के नाते, इस बाइक की सीट ऊंचाई 780 मिमी है।
इस गुरिल्ला बाइक के अंदर आपको 11 लीटर का स्लीक फ्यूल टैंक, एक एलईडी रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेल लाइट और एक सिंगल सीट है| ये बाइक 185 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ, गुरिल्ला 450 में 140 मिमी ट्रैवल के साथ 43 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक में 150 मिमी ट्रैवल है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के अंदर इसमें 310 मिमी का फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और साथ ही रियर डिस्क 270 मिमी डुअल-चैनल एबीएस के साथ है।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: फीचर्स और वेरिएंट
नेविगेशन ट्रिपर पॉड का ऑप्शन भी है। बाइक मार्किट में तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है – एनालॉग, डैश और फ्लैश। एंट्री-लेवल ट्रिम में एक साधारण डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसके अंदर नेविगेशन ट्रिपर पॉड का ऑप्शन भी है। गुरिल्ला 450 टॉप मॉडल के अंदर 4 इंच का राउंड टीएफटी डिस्प्ले भी मौजूद है जिसके अंदर गूगल मैप से इंटीग्रेटेड है। मोबाइल फोन को कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जा सकता है जिसके अंदर से आप अपने पसंदीदा म्यूजिक ओर साथ ही अपना प्लेलिस्ट छल्ला सकते है ओर साथ में मैसेज अलर्ट भी हासिल कर सकते है |
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450: कीमत
गुरिल्ला 450 एंट्री-लेवल एनालॉग की कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है। ये बाइक दो रंग के विकल्पों में आएगा – स्मोक सिल्वर, प्लाया ब्लैक। दूसरी बाइक की कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है ओर इस बाइक के अंदर आपको प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप कलर के ऑप्शंस को देखने के लिए मिलेंगे और तीसरी बाइक जो इन मॉडल से महंगी है ओर टॉप मॉडल भी है फ्लैश येलो रिबन और ब्रावा ब्लू रंगों में आती है ओर इसकी कीमत 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है।
We hope you enjoyed our content. If you have any other content requests, please feel free to reach out to us via this page.