🎉 Daily Canva Pro Personal Account Giveaway! 🎉 JOIN TELEGRAM NOW
tech
Trending

Tecno लाया यूनिक डिजाइन और बेहतर बैटरी वाला स्टाइलिश फोन, मात्र 5000 रुपए में, जानिए कैसे मिलेगा आपको phone

Tecno ने भारत मार्केट के अंदर अपना एक नया और सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है । इस फोन का नाम Tecno Spark Go 1 है । इस फोन को आप लोग अमेजॉन,फ्लिपकार्ट और प्री-ऑर्डर कर सकते हैं । इसकी बिक्री आने वाले सितंबर महीना 3 तारीख से शुरुआत हो जाएगी । इस फोन का दाम कंपनी ने मात्र 5299 रखा है |

Tecno Spark Go 1 Price or Features

टेकनो स्पार्क go 1 भारत में नया बजट और सस्ता फोन है और यह जल्दी ही बाजार में बिक्री के लिए आने वाला है | यह फोन मात्र 5299/- रुपए में कई धमाकेदार फीचर्स के साथ मिलने वाला है । इस फ़ोन के अंदर आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की 120Hz स्क्रीन और साथ ही 4 साल प्लस लैग-फ्री अनुभव, और एक इन्फ्रारेड सेंसर, और इसकी मेमोरी की बात करे तो 8GB तक मेमोरी (मेमोरी फ्यूजन के साथ), और साथ ही कंपनी ने इसके साथ DTS-सहायता प्राप्त डुअल-स्पीकर सेटअप और सॉफ्टवेयर-आधारित डायनामिक पोर्ट शामिल हैं। आइए इस आर्टिकल के अंदर देखते है ये फ़ोन आपके लिए क्या और नया फीचर्स लेकर मार्किट में आया है।

कंपनी ने अभी तक इंडियन वर्ज़न के लिए कंप्लीट स्पेसिफिकेशंस डिस्क्लोज नहीं किया गया है, और साथ ही अमेज़न और फ्लिपकार्ट अपने वेबसाइट और एप्लीकेशन में ज्यादा फीचर्स हाईलाइट नहीं करती है। स्पार्क गो 1 में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी शामिल है, जिस से आप फ़ोन को स्मूथ विज़ुअल्स में चला सकते है। आपको पता होगा की कंपनी ने कुछ टाइम पहले ग्लोबल मॉडल, जो हाल ही में कंपनी ने इंट्रोड्यूस किया गया था, उसमे 6.67-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन है, और साथ ही ये यह क्लियर ऑडियो, डुअल स्पीकर्स और एक इन्फ्रारेड सेंसर के साथ भी आता है |

कंपनी ने इस बार डिज़ाइन को देखते हुए डिज़ाइन के मामले में , स्पार्क गो 1 में फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें सेंट्रली प्लेस्ड पंच-होल कटआउट और स्लिम बेजल्स हैं। फ़ोन के बैक में कंपनी ने कंपनी ने एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड है, जिसमें दो सेंसर्स और एक LED फ्लैश है, और साथ ही इस फ़ोन में मार्किट में तीन कलर्स में अवेलेबल है: लाइम ग्रीन, ग्लिटरी वाइट और स्टारट्रेल ब्लैक। इस फ़ोन में आपको ग्लोबल वर्जन Unisoc T615 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमे आपको 4GB तक का रैम और स्टोरेज में आपको 128 GB है, इस फ़ोन को इंडियन वर्ज़न में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस होने की उम्मीद है |

Tecno Spark Go 1 Camera or Battery

Tecno spark Go 1 Camera quality जिसमे आपको 13MP मेन रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा फ़ोन में देखा जा सकता है, दोनों कैमरा अच्छी डिसेंट-क्वालिटी फोटोज और वीडियो लेने के लिए सक्षम है। Tecno Spark Go 1 Battery लाइफ में 5,000mAh की बैटरी भी है जो टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है, और ये फ़ोन आपको इस डैम रेट में एक अच्छी बैटरी लाइफ प्रोवाइड करवाती है, Tecno Spark Go 1 स्पेशल फीचर्स में स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, और नोटिफिकेशन के लिए आसान डायनामिक पोर्ट फीचर और अच्छे ऑडियो क्वालिटी के डुअल स्पीकर्स शामिल हैं।

We hope you enjoyed our content. If you have any other content requests, please feel free to reach out to us via this page.

DON’T MISS A BLOG

Never miss an update from us. Get notified every time post an update on Thenewsexplore.

Rohan Jha

Hey there, I'm Rohan Jha, a Digital Marketer, Blogger, and the proud Founder of Thenewsexplore.com. I've always been fascinated by the digital world and its endless possibilities, which led me to dive headfirst into the realm of online marketing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button