Teachers day quotes in Hindi जैसे आप लोग जानते होंगे की 5 September को हमारे देश में teachers day बनाया जाता है । गूगल ट्रेंड्स में काफी सर्च किया जा रहा है जैसे की हैप्पी टीचर्स डे स्पीच हैप्पी टीचर्स डे शायरी हैप्पी टीचर्स डे कोट्स हैप्पी टीचर्स डे मैसेज और हैप्पी टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड्स टॉप चल रहे हैं। आप भी चाहते है की अपने teachers को teachers day पर हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट 10 teacher day quotes लेकर आए है ।
Teachers day quotes in 2024 आपको पता होगा की भारत में हर साल teachers day 5 सितंबर को बनाया जाता है । Teachers day के साथ ही इस दिन राधाकृष्णन की जयंती भी होती है । हमारे बचपन से कॉलेज तक टीचर्स हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैसे कुम्हार किसी मिट्टी को आकार देकर उसका स्वरूप पूरा बदल देता है । वैसे ही जीवन में शिक्षक आपको मूल्य और जीवन को बेहतर ढंग से जीने के तरीके सिखाते हैं, और साथ ही अपने हिंदू धर्म में teachers को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है ।
Teachers day 2024 के दिन बच्चे teachers से आशीर्वाद लेते है, और साथ ही school और कॉलेज में उनके लिए program भी रखा जाता है । जैसे हमने research किया तो हमे गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से पता चला है की बच्चो ने गूगल पर हैप्पी टीचर्स डे, हैप्पी टीचर्स डे स्पीच, हैप्पी टीचर्स डे शायरी, हैप्पी टीचर्स डे कोट्स, हैप्पी टीचर्स डे मैसेज और हैप्पी टीचर्स डे ग्रीटिंग कार्ड्स टॉप searches पर चल रहे है ।
Teachers भी एक दूसरे को teachers day की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए गूगल पर teachers day quotes, best 10 teachers day quotes, best teachers day Shayari, teachers day quotes 2024, teachers day best pictures 2024 पर search कर रहे है । इसलिए आप भी teachers को teachers day की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में best 10+ teachers day quotes 2024 लेकर आए है । जिसकी मदत से अगर आपकी टीचर आपसे नाराज है उने खुश करने के लिए और साथ ही उने teachers day की शुभकामनाएं दे सकते है । आइए देखते है teachers day 10 best quotes in Hindi
Best 10+ Teachers day quotes in Hindi
1. शिक्षक उस मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है : डॉ. राकेश सिंह
2. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते !
Happy Teachers Day !
3. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
4. साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !
Happy Teachers Day !
5. दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
6. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं !
Happy Teacher Day !
7. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
8. दिया ज्ञान का भंडार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमें हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
9. शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात, निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान, शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा। हैप्पी टीचर्स डे!
10. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। हैप्पी टीचर्स डे!
We hope you enjoyed our content. If you have any other content requests, please feel free to reach out to us via this page.