Maruti Suzuki eVX की पहली इलेक्ट्रिक कार, और कब करेगी भारत बाजार में धमाकेदार एंट्री
Maruti Suzuki eVX – आपने अब सभी बड़ी कंपनी के इलेक्ट्रिक कार देखी होगी, अब हाल में ही Maruti Suzuki अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार maruti eVX 2024 जल्द ही भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है । पहेली Maruti Suzuki अपनी इलेक्ट्रिक SUV कार की लॉन्चिंग 17-22 जनवरी 2025 तक बताई जा रही है ।
Table of Contents
Maruti ने अपना auto expo 2023 में पेश किया गया था, इसकी बैटरी 60 kWh के बैटरी के साथ आपको ये 550 किमी की रेंज दे सकती है । इस भारतीय बाजार में कीमत ₹20-25 लाख के इसकी कीमत बताई जा रही है, इस कार में बहुत अच्छे फीचर्स भी देखे जा रहे है, जैसे की एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ये बाजार में लॉन्च होगी ।
Maruti eVX की कई यूनिक featues है जो इसे आकर्षक इलेक्ट्रिक SUV बनाती है । हमने इस आर्टिस में कुछ परमुख विशेषताएं बताया है।
1. बैटरी और रेंज
अगर इसकी बैटरी की बात करे तो ये Maruti eVX 60kWH की बड़ी बैटरी के साथ आयेगी, जिस से ये 500 से 550 किमी की रेंज देगी । Maruti eVX का एक छोटा वेरिएंट भी आयेगा जिसकी रेंज 400 किमी के करीब होगी |
2. फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन
Maruti eVX की अगर लाइट की बात करे ये स्पोर्टी LED हेडलाइट्स, डीआरएल, और एक क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल होगा, जो इसे आधुनिक और यूनिक सबसे अलग लगने वाली आकर्षक लुक देगा । इसके साथ ही, पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललाइट्स और इसके व्हील्स अलॉय इसे एक यूनिक और प्रीमियम डिजाइन देगा ।
3. इंटीरियर्स
Maruti eVX interiors की बात करे तो इसमें आपको मिनिमिलिस्टिक डैशबोर्ड के साथ आपको ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले इनफॉटनमेंट और ड्राइवर दोनो में ही काम करेगा, और साथ ही आपको इसके अंदर आपको दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा जिसमे आपको टच बेस्ड माउंटेड कंट्रोल्स होंगे ।
4. ADAS (Advanced Driver Assistance System)
Maruti Suzuki eVX Advanced Driver Assistance System (ADAS) ये फीचर्स कार में मिलने और देखने की संभावना है | जिस से ये कर को सेफ्टी के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में उच्च स्थान पर रखेगा |
5. लंबाई और आकार
अगर हम इसकी लंबाई और आकार की बात करे तो ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी । अगर इसकी हाइट की बात करे तो इसकी लंबाई 4.3 मीटर होगी, इस गाड़ी को अपने ग्रामीण और साथ ही शहरी दोनो जगह पर चलाया जा सकता है ।
6. मूल्य
Maruti eVX की अगर हम प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत ₹20-25 लाख के बिच देखी जा सकती है, भारतीय EV बाजार में इसको प्रीमियम सेगमेंट में रखती है.
Maruti eVX भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है।
We hope you enjoyed our content. If you have any other content requests, please feel free to reach out to us via this page.